हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज। तहसील सदर के ग्राम पंचायत बभनौली स्थित इंपीरियल इंटर कॉलेज में शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनसे आजीवन अपनी रक्षा का वचन लिया। विद्यालय परिसर पूरे दिन भाई-बहन के प्रेम और उत्साह से गूंजता रहा।
कार्यक्रम में विद्यालय की महिला स्टाफ ने भी प्रबंधक सहित सभी कर्मचारियों को राखी बांधकर इस पारंपरिक पर्व को और खास बना दिया। राखी समारोह के बाद प्रबंधन की ओर से सभी को मिष्ठान वितरण किया गया, जिससे माहौल में और मिठास घुल गई।

इस अवसर पर M.D . जफरे आलम खान, उप प्रबंधक सलमान खान, प्रधानाचार्य शाहिद खान, शिक्षक जहरूद्दीन, अमरनाथ, रतन, मनीष, गोकुलानंद सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।


