हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। परतावल ब्लॉक क्षेत्र की बदहाल सड़कों और अस्थायी बिजली व्यवस्था को लेकर क्षेत्रवासियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 37 के प्रतिनिधि शमशाद आलम ने बिशुनपुर खुर्द नहर से कहमरिया खुर्द गांव तक जाने वाली मंडी परिषद की सड़क की मरम्मत की मांग जिलाधिकारी महाराजगंज से की है।
उन्होंने बताया कि यह सड़क इस समय बेहद जर्जर हो चुकी है और जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आमजन का आवागमन दूभर हो गया है। प्रतिनिधि ने डीएम से मुलाकात कर उक्त मार्ग को निर्माण कार्य योजना में शामिल किए जाने का प्रार्थना पत्र सौंपा है, ताकि जल्द से जल्द सड़क का पुनर्निर्माण हो सके।
इसके साथ ही शमशाद आलम ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग से क्षेत्र की कई ग्राम सभाओं में बांस व बल्ली के सहारे चल रही बिजली लाइनों पर स्थायी पोल लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में यह अस्थायी व्यवस्था लोगों की जान के लिए खतरा बन सकती है। जल्द ही इन स्थानों पर स्थायी पोल लगाए जाने से दुर्घटनाओं की आशंका समाप्त होगी और ग्रामीणों को सुरक्षित विद्युत आपूर्ति मिलेगी।


 
	 
						 
						