हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम गंगवलिया टोला करौता में बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला दिया। कब्जाधारियों ने पिछले छह वर्षों से 0.016 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमा रखा था।
उच्च न्यायालय के आदेश और बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद जब कब्जा नहीं हटाया गया, तो प्रशासन को बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराना पड़ा।
प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण को मिनटों में जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर राजस्व रिकॉर्ड में पुनः दर्ज कर लिया गया। मौके पर राजस्व विभाग व पुलिस की टीम सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही।

