खून से लथपथ हालत में पड़ोसी के घर मिला मासूम, बारात की खुशियों को कर दिया खामोश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

निचलौल/महराजगंज- निचलौल के ढेसो गांव के टोला रामनगर में गुरुवार रात एक बारात का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब 14 साल का जान मोहम्मद खून से लथपथ हालत में पड़ोसी के घर मिला।

मिली जानकारी के अनुसार 14 साल के मासूम जान मोहम्मद के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले। लहूलुहान शरीर के साथ मिले इस मासूम की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया।
आखिर बारात देखने निकला मासूम कैसे पहुंचा मौत के मुंह में? सवालों के भंवर में उलझा गांव, अब सच का इंतजार कर रहा है। जान मोहम्मद गांव के साबिर का इकलौता बेटा था, जिसके पिता रोजी-रोटी के लिए कुवैत में हैं। मां सलीकुन निशा और दो बहनें, रेहाना (16) व सबनम (12), के साथ वह खुशहाल जिंदगी जी रहा था। गुरुवार शाम पड़ोस से बारात निकली तो जान मोहम्मद उसे देखने घर से निकला। घंटों बीत गए, लेकिन वह  घर नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश शुरू की तो दहशतनाक मंजर सामने आया। पट्टीदार परवेज के घर में जानमोहम्मद खून से लथपथ पड़ा था। सिर पर गहरी चोट के निशान थे। ग्रामीणों ने उसे फौरन निचलौल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।  जहां से जिला अस्पताल और फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मगर, मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस हृदयविदारक घटना से मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में सवाल गूंज रहे हैं- क्या यह हादसा था या साजिश के तहत हत्या? पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया, “सिर पर चोट के निशान हैं। तहरीर का इंतजार है, पूछताछ जारी है।”

गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है, कोई इसे दुर्घटना बता रहा है तो कोई हत्या का शक जता रहा। सच क्या है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल, एक मासूम की मौत ने बारात की खुशियों को खामोश कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *