पुरानी बाइक का संचालन बंद कराने के लिए परिवहन विभाग शुरू  करेगा अभियान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज परिवहन विभाग 15 वर्ष से अधिक पुरानी बाइक का संचालन बंद कराने के लिए 1 अप्रैल से अभियान शुरू करेगा जो 15 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा।

15 वर्ष से पुरानी बाइकों का अंतिम बार पंजीकरण एआरटीओ में 2023 तक हुआ। अब इसी रिकॉर्ड के सहारे विभाग पुराने वाहनों का संचालन बंद कराएगा। इसके लिए पुराने बाइक संचालकों को विभागीय लाभ बताकर बाइक स्क्रैप के लिए प्रेरित करेगा।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार जनपद में 823 वाहन ऐसे हैं जो 45 वर्ष से अधिक पुराने हैं। 2023 में अंतिम बार इनका री रजिस्ट्रेशन विभाग ने किया था। अब इसे ही धार मानकर अभियान चलाया जाएगा। 15 वर्ष से अधिक पुरानी बाइक को स्क्रैप करने पर वैल्यू की सात फीसदी धनराशि, स्क्रैप सर्टिफिकेट से नई बाइक खरीदने पर वैल्यू मूल्य पर 10 प्रतिशत छूट, रजिस्ट्रेशन शुल्क माफी के लाभ के साथ रोड टैक्स में 15 से 25 प्रतिशत तक छूट दी जाती है।

संभागीय परिवहन निरीक्षक आरडी प्रसाद वर्मा का कहना है कि मंडल स्तर पर गोरखपुर गीडा में स्क्रैप सेंटर इस वर्ष शुरू हो गया है। 15 वर्ष से अधिक पुरानी बाइक रजिस्ट्रेशन पर 5000 रुपये तय होने से भी लोग पुरानी वाहनों का संचालन कम करेंगे। विभाग पुराने बाइक मालिकों को स्क्रैप के फायदे बताकर संचालन बंद कराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *