कलेक्ट्रेट चौक से शास्त्री चौक बाय लेन पर मौत को न्योता देता गड्ढा!

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

जिम्मेदार विभाग खामोश, नागरिक बोले- क्या किसी हादसे का इंतजार है?

गोरखपुर(हर्षोदय टाइम्स) : कलेक्ट्रेट चौक से शास्त्री चौक तक जाने वाली बाय लेन पर बना गहरा गड्ढा आम जनता के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। यह गड्ढा इतना गहरा हो चुका है कि जरा सी असावधानी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। बावजूद इसके नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।

बारिश में बढ़ जाता खतरा


स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई सप्ताह से यह गड्ढा जस का तस बना हुआ है। बारिश के दौरान इसमें पानी भर जाने से खतरा और बढ़ जाता है। रात में रोशनी कम होने पर वाहन चालक इसे देख नहीं पाते और कई बार वाहन इसमें फंस चुके हैं। कुछ मामूली हादसे भी हो चुके हैं, मगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

दुकानदारों का आक्रोश


चौराहे के दुकानदार बताते हैं कि कलेक्ट्रेट से शास्त्री चौक तक का यह मार्ग बेहद व्यस्त रहता है। दिनभर सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। शिकायतें कई बार की जा चुकी हैं, पर हर बार केवल आश्वासन ही मिला है।

लोगों की मांग तुरंत सुधार हो सड़क

स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से गड्ढे को तत्काल भरवाने और सड़क को समतल कराने की मांग की है। उनका कहना है कि नगर निगम को हादसे के बाद नहीं, उससे पहले जागना चाहिए।

अब सवाल यह है क्या जिम्मेदार विभाग मौत का इंतजार कर रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *