हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज-  विकास खंड सिसवा अन्तर्गत ग्रामसभा हरपुर पकड़ी के बलुआ टोला में ब्रह्मानंद पुत्र बसंत प्रसाद के घर में सोमवार रात करीब 11 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। 
मिली जानकारी के अनुसार बिजली के मीटर में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग तेजी से पूरे घर में फैल गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस भीषण आगजनी में घर में रखी साइकिल, कपड़े, पुरानी अलमारी और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, ग्रामीणों की तत्परता से घर में बंधे पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पीड़ित ब्रह्मानंद ने सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार के साथ-साथ मीटर भी बहुत तेजी से जलने लगा था। नरेंद्र कुशवाहा, उपेंद्र, दिलीप, विकास, राकेश, श्याम बिहारी सहित कई ग्रामीणों ने घर में घुसकर कुछ अन्य कीमती सामान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
	

 
						 
						