हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल (महराजगंज)। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरमौली स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास शनिवार देर रात ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर में 35 वर्षीय यसपाल चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर घायल को सीएचसी परतावल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बताया कि पेट्रोल पंप के पास ट्रकों की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। परिजनों ने पेट्रोल पंप संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।



 
	 
						 
						