हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्त तेवर दिखाए हैं। कल दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने “ऑपरेशन कार-ओ-बार” के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

प्रभारी यातायात के नेतृत्व में टीम ने बस स्टैंड पर रोडवेज चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की। इस दौरान दो चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े गए। मौके पर ही दोनों का चालान कर ₹20,000 का जुर्माना लगाया गया।
पुलिस ने दोनों चालकों को संबंधित रोडवेज प्रबंधन के सुपुर्द करते हुए सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में नशे की हालत में वाहन संचालन पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी यातायात ने बताया कि यह अभियान जन सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें।


 
	 
						 
						