हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। पनियरा ब्लॉक के ग्राम सभा राजमंदिर में सोमवार को मां दुर्गा प्रतिमा स्थापना के अवसर पर श्रद्धा और उत्साह से भरी भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत राजमंदिर परिसर से हुई। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच लक्ष्मीपुर देउरवा मंदिर में पूजन-अर्चन कर जल भरे कलशों को महिलाएं सिर पर धारण कर आगे बढ़ीं।
कलश यात्रा में ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। महिलाएं धार्मिक गीतों और भजनों के साथ चल रही थीं, वहीं युवाओं और बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।
यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होकर प्रतिमा स्थापना स्थल तक पहुंची। इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने कलश यात्रा का स्वागत किया। पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा और “जय माता दी” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिमा स्थापना के बाद नवरात्र के दौरान विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उनका मानना है कि इस तरह के आयोजन गांव की एकता और आपसी सौहार्द को और मजबूत करते हैं।


