हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
परतावल / महराजगंज । परतावल ब्लॉक के बीडीओ संतोष कुमार यादव पर भ्रष्टाचार और मनमानी के गंभीर आरोप लगे हैं। सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र के 14 ग्राम प्रधानों ने सामूहिक रूप से सीडीओ महराजगंज को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
प्रधानों का आरोप है कि बीडीओ यादव बिना किसी पूर्व सूचना के गांवों में पहुंचकर कार्यों की जांच करते हैं और इस दौरान अनावश्यक दबाव बनाते हुए कमीशन की मांग करते हैं। छपिया ग्राम प्रधान ने तो यह तक आरोप लगाया कि बीडीओ ने उनसे सीधे 2% कमीशन की मांग की थी।
मामला हाल ही में बनी सीसी रोड की जांच को लेकर और भी तूल पकड़ गया है। प्रधानों का कहना है कि विकास कार्यों की जांच करना अधिकारी का अधिकार है, लेकिन जांच के नाम पर कमीशन मांगना सरासर गलत है।
वहीं, इस पूरे विवाद पर बीडीओ संतोष कुमार यादव ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि बतौर नोडल अधिकारी कार्यों का सत्यापन करना उनकी जिम्मेदारी है। उनका दावा है कि वे सिर्फ शासन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं।
प्रधानों की सामूहिक शिकायत के बाद ब्लॉक क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि सीडीओ इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।

