हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो (30 सितंबर 2025)
महराजगंज । श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोर के साथ अनैतिक कार्य का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र की एक युवती अपने आठ वर्षीय पुत्र के साथ मायके आई थी। शनिवार दोपहर लगभग चार बजे गांव का ही 14 वर्षीय किशोर बच्चे को बहला-फुसलाकर छत पर खेलने के बहाने ले गया और वहां उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चे को परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल ने बताया कि बच्चे का प्राथमिक इलाज कर दिया गया है।
श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधिक कार्रवाई तेजी से की जा रही है।

