हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को कोतवाली क्षेत्र स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में स्थापित दुर्गा प्रतिमा का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा, स्वच्छता और बिजली व्यवस्था का जायजा लिया।
डीएम ने आयोजकों को विशेष रूप से स्वच्छता बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से प्रशासन का सहयोग करते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की।
नवरात्रि पर्व को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

