ग्रामीण क्षेत्र में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। दिनांक 28 सितंबर 2025 को हाजी अजह़र खान इंटर कॉलेज में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन (PTM) का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत अभिभावकों की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक सफलता प्रदान की। ग्रामीण अंचल के विद्यालयों में इतनी बड़ी संख्या में अभिभावकों की सहभागिता शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता का प्रमाण है।

सम्मेलन में अभिभावकों ने न केवल बच्चों की शैक्षिक प्रगति की जानकारी ली बल्कि शिक्षण-प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने हेतु अपने सुझाव भी दिए। विद्यालय परिवार ने अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राप्त सुझावों पर गंभीरता से अमल किया जाएगा।

यह आयोजन इस बात का प्रतीक बना कि अभिभावक और शिक्षक मिलकर कार्य करें तो बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। ग्रामीण क्षेत्र में हुई यह पहल शिक्षा जगत में सकारात्मक बदलाव की नई दिशा दिखा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *