महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में अफवाहों के चलते लोगों के भ्रमित होने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी तरह की अपुष्ट बातों पर ध्यान न दें।
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में ड्रोन उड़ने या “चोर-चोर” की आवाज सुनकर लोग बिना पुष्टि किए हंगामा कर बैठते हैं, जिससे अनावश्यक अफरा-तफरी फैल जाती है।
थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना सीधे पुलिस को दें और कानून अपने हाथ में न लें। उन्होंने चेताया कि बिना पुष्टि के फैलाई गई अफवाहें समाज में भय और तनाव का माहौल पैदा करती हैं।
पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है और हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है। थानाध्यक्ष ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी समस्या या आशंका की स्थिति में तुरंत थाने से संपर्क करें या डायल 112 पर सूचना दें।

