जांंच टीम ने रामपुर बल्डीहा में इंटरलॉकिंग सड़क की  गुणवत्ता परखी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय

घुघली/महराजगंज: विकास खंड घुघली  अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर बल्डीहा में सोमवार को मनरेगा, राज्यवित व पन्द्रहवा वित द्वारा कराए गए इंटरलॉकिंग सड़क की जांच ब्लॉक स्तरीय जांच टीम द्वारा की गई।

उपरोक्त कार्य की शिकायत थी कि निर्माण कार्य में नीचे बगैर गिट्टी के इंटरलॉकिंग का कार्य किया गया है। जांच टीम द्वारा इटरलॉकिंग ईंट को उखाड़ कर नीचे जांच की गई। उपरोक्त जांच खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पांडेय द्वारा गठित ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा की गई। बीडीओ द्वारा जांच टीम के लिए चार अधिकारियों को नामित किया गया था। टीम में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अजीत पांडेय, सहायक विकास अधिकारी पीपी केदारनाथ दुबे, अवर अभियंता लघु सिंचाई औरंगजेब खान,सहायक विकास अधिकारी कृषि वशिष्ठ कुशवाहा नामित थे।


सहायक विकास अधिकारी केदारनाथ दूबे का कहना है कि रामपुर बल्डीहा में मनरेगा व राज्य वित्त द्वारा कराए गए इंटरलॉकिंग सड़क की जांच की गई है । इंटरलॉकिंग ईट को उखाड़ कर नीचे देखा गया इंटरलॉकिंग सड़क में ओबीबी मानक के अनुरूप पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *