शौचालय निर्माण घोटाले में प्रधान पर एफआईआर व सचिव निलंबित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स /अर्जुन चौधरी

महाराजगंजः- ग्राम पंचायत मदरहा ककटही मे उजागर हुआ 26 लाख का घोटाला, 219 में से 218 शौचालय नहीं बने। डीपीआरओ  ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए ग्राम प्रधान नजरे आलम के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) लक्ष्मीपुर को दिया है। तत्कालीन सचिवों को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार शौचालय निर्माण जैसी बुनियादी योजना में भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीपीआरओ की जांच में खुलासा हुआ की ग्राम पंचायत मदरहा ककटही मे 219 में से 218 शौचालय केवल कागजों में बनाए गए और 26 लाख रुपए की धनराशि का दुरुपयोग किया गया है। ग्राम पंचायत मदरहा ककटही में वर्ष 2015-20 के बीच निर्मित बताए गए शौचालयों की जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर की गई जांच में यह सामने आया कि 219 में से 218 शौचालय जमीनी स्तर पर बने ही नहीं थे इसके बावजूद संबंधित ग्राम प्रधान और सचिवों ने 26,16,000 रुपए की सरकारी धनराशि निकाल लिया। जांच के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को नामित किया गया था। जिनकी रिपोर्ट पर जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) श्रेया मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए ग्राम प्रधान नजरे आलम, तत्कालीन सचिव मिलिंद चौधरी व संतोष कुमार के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) लक्ष्मीपुर को दिया है। साथ ही दोनों सचिवों को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहां की सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी पर जीरो टालरेंस की नीति के तहत कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

डीपीआरओ ने स्पष्ट किया कि आगे भी अन्य ग्राम पंचायतो की जांच की जाएगी और दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *