हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज, 28 सितम्बर 2025। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम सभा रम्हौली पकड़ी में आयोजित आरोग्य मेले का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों की उपस्थिति रजिस्टर, दवा वितरण और स्टॉक की जानकारी ली।
डीएम ने उपचार के लिए आए ग्रामीणों – मुन्नार (ग्राम कांधे), श्याम (रम्हौली) और प्रीति यादव (पकड़ी नौनिया) से उनके स्वास्थ्य और केंद्र की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती महिला मरीज का हालचाल लिया और चिकित्सक को निर्देशित किया कि मरीज को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने शुगर, बीपी और एनीमिया जांच की प्रक्रिया तथा हेल्थ एटीएम मशीन की कार्यप्रणाली भी देखी और संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित मरीजों को “एनीमिया मुक्त महराजगंज अभियान” के बारे में जानकारी दी।
डॉ. मदनलाल चौरसिया ने 34 और स्टाफ नर्स आश्रुति वर्मा ने 23 मरीजों की ओपीडी की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।


 
	 
						 
						