हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली (महराजगंज)। थाना क्षेत्र सोहरौना राजा निवासी एक व्यक्ति से फाइनेंसिंग कराने के बहाने ₹4.77 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि राजकपूर उपाध्याय व रामबेलास नामक व्यक्तियों ने फोन पर संपर्क कर भरोसा जीत लिया और अलग-अलग किस्तों में ₹1,90,000, ₹2,22,000, ₹45,000, ₹15,000 व ₹5,000 की रकम अपने खाते में मंगा ली।
आरोप है कि रकम देने के बाद भी न तो फाइनेंस कराया गया और न ही पैसे लौटाए गए। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि बढ़ते साइबर अपराध आमजन की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन चुके हैं। पीड़ित ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


 
	 
						 
						