आजमगढ़ के अहिरौला थाने का मामला
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
आजमगढ़/ महराजगंज! आजमगढ़ के अहरौला थाने पर तैनात हेड दीवान की 3 पुत्रियां उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पदों पर लिखित परीक्षा में एक साथ सफलता हासिल की हैं । बेटियों की सफलता से परिवार में हर्ष का माहौल है। चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के गांव मनराजपुर निवासी कृष्णकांत यादव अहरौला थाने पर हेड दीवान के पद पर तैनात हैं। इनकी सबसे बड़ी बेटी नेहा यादव और छोटी निधि यादव इस समय बीएचयू से सोशल वर्क में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं। जबकि सबसे छोटी बेटी दीपाली यादव हरिचंद पी जी कॉलेज वाराणसी में बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं।
बृहस्पतिवार को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था ।जिसमें नेहा ,निधि और दीपाली ने एक साथ सफलता हासिल की है । पिता कृष्णकांत यादव का कहना है कि अभी फिजिकल, मेडिकल परीक्षण होना शेष है जिस दिन तीन परीक्षा पास कर लेंगे तब पूरी खुशी मिलेगी और तीनों बेटियों का सिविल सेवा में जाने का सपना है। दीवान के पिता भी वकील हैं।
मां बनी शिक्षा की प्रेरणा
नेहा ,निधि ,दीपाली तीनों को आगे बढ़ाने में मां के त्याग, तपस्या और समर्पण का परिणाम रहा है।
