महाराजगंज घुघली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर बलडीहा में एक व्यक्ति के द्वारा लिखित शिकायत पत्र दिया गया है कि मनरेगा के तहत दैनिक उपस्थिति पर जो मजदूरों का हाजिरी लगा है उनका दैनिक उपस्थिति पर फोटो में नहीं लगा है जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि मनरेगा में घोटाला किया जा रहा है ग्राम सभा रामपुर बलडीहा मे जों भी पक्का कार्य इंटरलॉकिंग नली इत्यादि व कच्चा कार्य हुआ है वह मानक के अनुसार सीधे विपरीत हुआ है जो कि सरकार का आंकड़ा है कि मेरा प्रदेश मनरेगा में सबसे उज्जवल प्रदेश हो लेकिन यहां के मनरेगा के आला अधिकारी चुप्पी साध बैठे है
