हर्षोदय टाइम्स, विमलेश कुमार पाण्डेय
महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में शुक्रवार सुबह एक अजीब व खतरनाक घटना देखने को मिली। गांव के पश्चिम सिवान में एक युवक हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ गया। सुबह लगभग सात बजे वह साइकिल से पहुंचा और उसे किनारे खड़ी कर सीधा खंभे पर चढ़ने लगा।
गांव के एक व्यक्ति ने घटना देखी और तत्काल ग्रामीणों को जानकारी दी। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कुंवर गौरव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश करने लगे। पुलिस के अनुसार युवक के खंभे पर चढ़ने की वजह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


 
	 
						 
						