हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगज : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पनियरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। वीर बहादुर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में 292 जोड़ों ने एक साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर नई जिंदगी की शुरुआत की।
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि कन्यादान सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीब परिवारों की चिंताओं को दूर करने के लिए इस तरह के सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।
सामूहिक बिबाह कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा
इस सामूहिक विवाह में विधानसभा सदर के 104 , विधानसभा नौतनवा के 72 , विधानसभा सिसवा के 63 , विधानसभा के फरेंदा 19 और विधानसभा पनियरा के 34 जोड़ों ने भाग लिया।

स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में मनाया जाकार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन, ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष व पनियरा ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल, चेयरमैन उमेश चंद्र जायसवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अधिक से अधिक पात्र लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन, ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय ,चेयरमैन उमेश चंद्र जायसवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अधिक से अधिक पात्र लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करें।



