महराजगंज जिले की टॉपर बनी निधि यादव, डीएम ने दिया सम्मान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) :  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2024 को जिला स्तर पर टॉप करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह महराजगंज कलेक्ट्रेट के बुद्धा सभागार में आयोजित किया गया।

एन एन पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज लेहड़ा स्टेशन की छात्रा निधि यादव पुत्री संजय यादव को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। निधि यादव ने हाईस्कूल की परीक्षा में जिला टॉप करने व प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त करने में सफल हुई थी।

मुख्य विकास अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के उपस्थिति में जिलाधिकारी अनुनय झा के कर कमलों द्वारा निधि यादव को एक लाख का चेक, टैबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

निधि यादव के सम्मानित होने पर विद्यालय, परिवार व क्षेत्र के लोग बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। विद्यालय के प्रबंधक पंकज कुमार यादव ने सभी छात्र व छात्राओं को बड़ी सफलता के टिप्स बताते हुए कड़ी मेहनत करने की शुभकामनाएं देते हुए सभी अध्यापकों, अध्यापिकाओं तथा क्षेत्र के समस्त अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि सही दिशा में प्रयास और लगन सच्ची हो तो कामयाबी जरूर मिलती है।

निधि यादव ने बताया कि उसने बचपन से ही इसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण की है और किसी भी प्राइवेट कोचिंग का सहारा भी नहीं लिया है। आगे इनकी महत्वकांक्षा है कि ये साफ्टवेयर इंजीनियर बनें। हमारी शुभकामनाएं निधि के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *