गांव में गूंजे गोलियों की आवाज, आरोपी की पहचान, पुलिस बल तैनात
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर एकडगा टोला पुरुषोत्तमपुर में गुरुवार की शाम अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। चंद ही पलों में गांव में भगदड़ मच गई और दहशत का माहौल बन गया। घटना में तीन मासूम बच्चियां और एक बुजुर्ग महिला गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायल बच्चियों की पहचान प्रतिमा (16), ज्योति (14) और गीता (14) के रूप में हुई है, जबकि घायल बुजुर्ग महिला का नाम नर्मदा (60) है। प्रतिमा और गीता आपस में सगी बहनें बताई जा रही हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फायरिंग की आवाज सुनते ही अफरातफरी मच गई, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मौके की नजाकत देखते हुए ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक, गोली चलाने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि फायरिंग जानबूझकर की गई थी या दुर्घटनावश। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच चल रही है।


 
	 
						 
						