हियुवा नेता काशीनाथ ने दिलाया वंचितों को न्याय, दो महिलाओं को मिला पट्टा और जमीन का कब्जा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय


भिटौली / महराजगंज : पनियरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं हिन्दू युवा वाहिनी (हियुवा) नेता काशीनाथ ने अपनी पहल पर समाज के वंचित वर्ग को न्याय दिलाकर मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की है।

पहला मामला भिटौली थाना क्षेत्र के छपिया ग्राम पंचायत का है, जहां मुस्लिम दिव्यांग युवती साजरा खातून पुत्री मोहम्मद शकील को सरकारी योजना के तहत दो डिसमिल जमीन का पट्टा स्वीकृत कराया गया। काशीनाथ की पैरवी पर संबंधित अधिकारियों ने न केवल पट्टा स्वीकृत किया, बल्कि उनकी उपस्थिति में भूमि का कागजात और कब्जा भी सौंपा गया। जमीन पाकर साजरा के चेहरे पर खुशी झलक उठी।

दूसरा मामला ग्राम बलुआ निवासी श्रीमती श्रीपति देवी पत्नी लालजी कनौजिया से जुड़ा है। वर्ष 1998 में इन्हें पट्टा तो आवंटित हुआ था, लेकिन न कागजात मिले और न ही जमीन का कब्जा। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद मामला जब हियुवा नेता काशीनाथ के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इसे जिलाधिकारी महराजगंज के समक्ष उठाया।

उनकी पहल पर तहसीलदार सदर पंकज कुमार शाही, नायब तहसीलदार विवेकानंद श्रीवास्तव, कानूनगो अनिल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्रा सहित राजस्व टीम मौके पर पहुंची और श्रीपति देवी को भूमि का कब्जा सौंपा गया।

दोनों लाभार्थियों साजरा खातून और श्रीपति देवी ने काशीनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयास से वर्षों पुराना सपना साकार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *