हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर चकिया निवासी महिला परिवार वालों से नाराज होकर घर से निकल गई जिसका शव घर से लगभग 30 किलोमीटर दूर कोतवाली क्षेत्र के बरवा विद्यापति गांव के पोखरी से बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की नजर जब पानी में तैरते हुए शव पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर चकिया निवासी रामू राजभर की पत्नी सरोजना (50 वर्ष) रविवार को परिजनों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और नाराज होकर वह सुबह ही घर छोड़ दी। परिजनों को लगा कि अगल-बगल कहीं गई होंगी। काफी देर बाद जब वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। उधर, दोपहर करीब 3 बजे थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बरवां विद्यापति गांव के एक पोखरी में महिला का शव देख ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पहचान की कोशिश शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर महिला के शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। कुछ देर बाद उनकी पहचान रामपुर चकिया निवासी सरोजना के रूप में हुई। जानकारी होने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों के अनुसार महिला रविवार सुबह ही घर से निकली थीं।
मालूम हो कि सरोजना के तीन पुत्र हैं। बड़े बेटे रामलखन उर्फ जुगनू की शादी हो चुकी है। छोटे बेटे अजय और रामकरण की शादी अभी नहीं हुई है। तीनों भाई हैदराबाद में पेंट पॉलिश का काम करते हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सतेंद्र कुमार राय के अनुसार, शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
