हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बड़हरा बरईपार निवासी बदरेआलम के आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।
मालूम हो कि जिला बदर किए गए अपराधी को सिध्दार्थनगर के थाना कोतवाली मे सिद्धार्थनगर में भेजा जा रहा है जहां उसे प्रत्येक 15 दिन पर अपनी उपस्थित सुनिश्चित करानी होगी। इस आदेश के अनुपालन में नौ फरवरी को उसे पुलिस हिरासत मे लेकर जिला सिद्धार्थनगर के थाना कोतवाली में भेजा गया है।
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि बड़हरा बरईपार के रहने वाले बदरे आलम के विरुद्ध न्यायालय की आदेश के अनुपालन में कार्रवाई की गई है।
