हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो कुशीनगर
कुशीनगर। जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक के रूप में श्री केशव कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है। अपने उत्कृष्ट अनुभव, सशक्त नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठ छवि के लिए विख्यात श्री कुमार से जिलेवासियों को कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और साइबर अपराध की रोकथाम के क्षेत्र में नई उम्मीदें हैं।
स्थानीय लोगों का विश्वास है कि उनका व्यवहारिक दृष्टिकोण और जनता से सीधा संवाद पुलिस-जन सहयोग को और मजबूत करेगा। जिले की जनता ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में कुशीनगर एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण और विकासोन्मुख जनपद के रूप में आगे बढ़ेगा।