हर्षोदय टाइम्स /रतन पाण्डेय
परतावल/महराजगंज। धनतेरस के शुभ अवसर पर नगर पंचायत परतावल के बाजारों में रौनक अपने चरम पर है। इस दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है, इसलिए दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। ज्वैलरी शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक शॉप्स, बर्तन और ऑटोमोबाइल की दुकानों पर विशेष सजावट की गई है, जहाँ लोग अपने बजट और पसंद के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं।
सोने-चांदी के गहनों की दुकानों पर भी लोगों की खासी भीड़ है, क्योंकि धनतेरस पर गहनों की खरीद को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
जे पी बर्तन स्टोर्स एण्ड ज्वैलर्स परतावल के प्रोपराइटर पवन वर्मा ने कई आकर्षक ऑफर्स भी दिए हैं, जिससे लोगों का उत्साह और बढ़ गया है।

ऐश्वर्य इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोपराइटर सुशील श्रीवस्ताव ने बताया की हमारे दुकान पर टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, जैसे सामानों पर विशेष छूट मिल रही है। इसके अलावा, बर्तन और किचन के सामान की दुकानों पर भी ग्राहकों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। कई जगहों पर लाइट्स और फूलों से दुकानों को सजाया गया है, जो त्योहार की रौनक को और भी बढ़ा रहे हैं।

दिलीप टेंट हाउस के प्रोपराइटर दिलीप पटवा का कहना है की
धनतेरस के पर्व पर परतावल नगर पंचायत परतावल का बाजार खुशियों और उमंग से भरा हुआ है, और हर कोई अपने परिवार के साथ इस शुभ दिन का आनंद ले रहा है।

