15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस की बोगी पर चढ़ा युवक, मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हुआ
हर्षोदय टाइम्स/बिमलेश कुमार पाण्डेय
महराजगंज। घुघली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आनंद विहार जाने वाली 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंचते ही एक युवक अचानक बोगी के ऊपर चढ़ गया।

सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर मनोज कुमार पांडेय तत्काल मौके पर पहुंचे और धैर्यपूर्वक समझाकर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। उनकी सतर्कता और सूझबूझ से संभावित बड़ा हादसा टल गया।
नीचे उतरने के बाद युवक की मानसिक स्थिति असामान्य दिखी। वह कभी अपना नाम लक्खू और पता झारखंड बताता, तो कभी अलग जगह का। उसने होशियारपुर में पिटाई होने की बात भी दोहराई।
स्टेशन मास्टर ने युवक को ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ जवान दिनेश चंद्र यादव को सौंप दिया। आरपीएफ ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे कप्तानगंज ले जाकर विधिक प्रक्रिया शुरू की।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और यात्रियों ने स्टेशन मास्टर की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उनका कहना था कि यदि समय रहते युवक को नीचे नहीं उतारा जाता तो उसकी जान खतरे में पड़ सकती थी और ट्रेन संचालन भी बाधित हो जाता।

