जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने दिए सख्त निर्देश
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 18 सितंबर 2025। आगामी पर्वों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रबुद्ध जन, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी लोग आगामी त्योहारों में शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में गैर परम्परागत आयोजनों को अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आयोजक प्रशासन से आयोजन के संदर्भ में पूर्वानुमति अवश्य लें तथा निर्धारित रूट चार्ट और समय सारिणी का पालन करें। जुलूस में शामिल होने वाले लोगों की पहचान पूर्व में कर ली जाए, क्योंकि किसी अप्रिय स्थिति की स्थिति में पूर्ण जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।
डीएम ने कहा कि जुलूस में डीजे की आवाज मानक के अनुसार रखी जाए और झंडा लगाने में धातु का प्रयोग न किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक व सांस्कृतिक पर्व हमारी परंपरा की पहचान हैं, इन्हें उसी रूप में मनाएं। किसी अन्य की भावनाओं को ठेस न पहुंचे और न ही कानून व्यवस्था पर संकट उत्पन्न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट न करें, अन्यथा कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी एसडीएम और सीओ थानों पर बैठक कर आवश्यक जानकारी लोगों को दें। सड़कों पर लगे अनावश्यक झंडे, पोस्टर व बैनर को अभियान चलाकर हटवाएं। विद्युत विभाग को जुलूस मार्गों पर विद्युत खंभों व तारों का सर्वे कर मरम्मत कराने के निर्देश दिए। जर्जर और लटकते तारों की मरम्मत भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को सीओ के साथ संवेदनशील क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रतिमा स्थलों के आसपास मांस–मछली की दुकानें न हों, इसे भी सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने दोनों समुदायों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्वों को परस्पर भाईचारे और सद्भावना के साथ मनाएं। उन्होंने अपील की कि सभी लोग नियम और अनुशासन का पालन करें तथा किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न करें। जुलूसों से अराजक तत्वों को दूर रखें और किसी भी प्रकार की आशंका होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।
एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे प्रतिमा लगाने वालों से बैठक करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक खबर या अफवाह न फैलाएं और न ही ऐसी खबरों के प्रभाव में आएं। पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर कड़ी नजर रखने और पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी यदि लापरवाही करेंगे तो उनकी जवाबदेही तय की जाएगी।
बैठक से पूर्व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी और आश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों को परस्पर सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।
बैठक का संचालन शमशुल हुदा ने किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. नवनीत गोयल, सभी एसडीएम व सीओ सहित अन्य संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तथा विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।