महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को मिलेगा समुचित पोषण व बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
शिकारपुर /महाराजगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देशभर में विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” का शुभारंभ किया गया। घुघली ब्लॉक के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बरवाखुर्द में भी इस अभियान की शुरुआत भव्य रूप से हुई।
इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं। आशा कार्यकर्ताओं खजांती देवी, सुशीला, सुनीता पटेल, रमावती देवी, अपर्णा देवी और रीता पांडेय के प्रयासों से महिलाएं कार्यक्रम से जुड़ीं। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सुखसागर मौर्य ने जागरूक करते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को समुचित पोषण और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र, दंत व मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, कैंसर स्क्रीनिंग, मधुमेह, रक्तचाप व मोटापा जांच, एनीमिया व पोषण जागरूकता, टीबी निदान, सिकल सेल रोग परीक्षण, टीकाकरण, रक्तदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं तथा मासिक धर्म स्वच्छता परामर्श जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, पंचायत प्रतिनिधि और युवा स्वयंसेवक सक्रिय भूमिका निभाएंगे। अभियान को सफल बनाने में एम्स, रक्षा व रेलवे स्वास्थ्य विभाग सहित केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभाग सहयोग करेंगे।



 
	 
						 
						