श्रद्धा, आस्था और उल्लास के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उद्योगपतियों व कर्मयोगियों ने की पूजा-अर्चना, जगह-जगह हुआ भंडारा व प्रसाद वितरण

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। शिल्पकला, वास्तुकला और निर्माण कार्य के अधिपति भगवान विश्वकर्मा की जयंती बुधवार को जिले भर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अखंड हरिकीर्तन, रामायण पाठ, हवन, प्रसाद वितरण और भंडारे का माहौल भक्तिमय रहा।

उपनगर शिकारपुर, पुरैना खण्डी चौरा, भिटौली सहित कई क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। लोगों ने मान्यता के अनुसार अपने-अपने औजार, मशीनें और वाहनों की विशेष रूप से पूजा कर उन्हें सजाया।

जय माँ दुर्गा ट्रेडर्स से सम्बद्ध मॉडर्न राइस मिल पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने पत्नी गुंजन सिंह व कर्मयोगियों संग विधिविधान से पूजा की। इस दौरान उपस्थित कर्मियों को भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया गया।

इसी प्रकार परमहंस सिंह निजी आईटीआई अगया में प्रबंधक रीना सिंह और डायरेक्टर इंजीनियर अवधेश सिंह ने श्रद्धापूर्वक आराधना कर भंडारे का आयोजन किया।

वहीं महावीर जी मॉडर्न फ्लोर एवं राइस मिल, पुरैना खण्डी चौरा पर प्रमुख संघ के जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने पत्नी एवं घुघली ब्लॉक प्रमुख रीता जायसवाल, सह-प्रोपराइटर सत्यप्रकाश जायसवाल व पूर्व प्रमुख सुशीला जायसवाल संग संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना की।

पूरे जिले में सुबह से ही विश्वकर्मा मंदिरों और पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पूजा-पाठ और भंडारे में शामिल होकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और समाज में एकता व भाईचारे का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *