महाव नाले का फिर टूटा तटबंध, किसानों की फसलें डूबीं

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। बरसात के मौसम में महाव नाला एक बार फिर टूट गया, जिससे आसपास के गांवों में पानी भर गया और किसानों की खड़ी फसलें प्रभावित हो गईं। बुधवार दोपहर करीब एक बजे बरगदवां गांव के सामने पूर्वी तटबंध अचानक करीब 20 मीटर लंबाई तक टूट गया। टूटने से किसान बेचू निवासी चकरार के खेत सहित कई खेतों में पानी भर गया।

ग्रामीणों ने बताया कि हर साल नाले की मरम्मत का दावा किया जाता है, लेकिन बरसात आते ही तटबंध जवाब दे देता है। लोगों का कहना है कि बार-बार नाला टूटने से उनकी मेहनत और फसल पर पानी फिर जाता है।

किसानों ने आरोप लगाया कि इस बार भी धान और खरीफ की फसलें डूब गईं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि मरम्मत कार्य यदि समय से और मजबूती के साथ किया जाता तो शायद यह स्थिति न आती।

महाव नाले के बार-बार टूटने से ग्रामीणों में निराशा है और वे उम्मीद जता रहे हैं कि प्रशासन स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए, ताकि किसानों को हर साल इस तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *