आधुनिक शिक्षा की जरूरतों को पूरा करता है स्मार्टफोन : विधायक जयमंगल कन्नौजिया

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


असीमित सामग्री तक पहुंच बनाता है स्मार्टफोन : -डॉ बसन्त नारायण सिंह

हर्षोदय टाइम्स/अंजीत कुमार

महाराजगंज जनपद  के चौक बाजार में स्थित गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे स्मार्टफोन वितरण के अवसर पर सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने कहा कि किसी भी समय कहीं से भी जानकारी प्राप्त करना सीखने की प्रक्रिया को सुविधाजनक और आसान बनाता है स्मार्टफोन , आधुनिक शिक्षा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मोबाइल ने अधिक महत्व और अहमियत हासिल कर ली है। मोबाइल फोन विभिन्न सुविधा-उन्मुख अनुप्रयोगों के साथ, छात्र घर से ही सीख सकते हैं और अपनी सुविधानुसार कुछ ही क्लिक में चीजों को समझ भी सकते हैं।

मालूम हो कि कल दिन मंगलवार को गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चौक बाजार के बाबा गंभीरनाथ सभागार में आयोजित सेमेस्टर प्रणाली के स्नातक अंतिम वर्ष बी.ए./ बी.एस-सी./ बी.कॉम. को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  सदर विधायक  जयमंगल कनौजिया  उपस्थित रहे ।

उन्होंने कहा कि मोबाइल शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा लाभ प्रदान किया है। इसने न केवल शिक्षण के दायरे का विस्तार किया है, बल्कि महामारी और लॉकडाउन जैसी स्थितियों में यह सुनिश्चित किया है कि पढ़ाई रुके नहीं। ऑनलाइन लर्निंग मटेरियल उपलब्ध कराकर शिक्षा के क्षेत्र को बदल दिया है। 


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बसन्त नारायण सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन छात्रों के लिए बिना कहीं जाए अपनी अध्ययन सामग्री प्राप्त करने का एक आदर्श समाधान है। वे हर किताब को नोट्स और अध्ययन सामग्री के साथ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों के लिए कठिन अवधारणाओं को समझना आसान हो जाता है। शिक्षा में मोबाइल उपकरण से आप विभिन्न प्रकार की शिक्षण सामग्री पा सकते हैं और उन्हें किसी भी समय स्मार्टफोन से एक्सेस कर सकते हैं। मोबाइल फोन आज की दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले गैजेट में से एक है। आजकल बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है। वे वाकई बहुत उपयोगी हैं और कई तरह से हमारी मदद करते हैं।


उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन बहुत फायदेमंद होते हैं, लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं। सबसे पहले, वे लोगों के बीच दूरी पैदा करते हैं। जैसे-जैसे लोग अपना समय अपने फोन पर बिताते हैं, वे एक-दूसरे से ज़्यादा बात नहीं करते। लोग एक ही कमरे में बैठकर एक-दूसरे से बात करने के बजाय अपने फोन पर व्यस्त रहते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मोबाइल फोन कई बीमारियों का कारण है। जब हम लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो हमारी दृष्टि कमजोर हो जाती है। वे हमारे दिमाग पर दबाव डालते हैं। इसके अलावा हमें सिरदर्द, आंखों से पानी आना, नींद न आना और भी कई तरह की परेशानियां होती हैं।


स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में गोरक्षपीठ चौक छावनी के महंत बाबा श्री लक्ष्मणनाथ जी की विशिष्ट अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
उक्त सूचना महाविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ सरोज रंजन ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *