हर्षोदय टाइम्स/ सुनील कुमार प्रजापति
महाराजगंज । नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा चौकी अंतर्गत महुअवा अड्डा में सोमवार की शाम ड्रोन गिरने की अफवाह से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच की तो सच्चाई सामने आई।
जांच में पाया गया कि छत पर गिरा कथित ड्रोन वास्तव में बच्चों का रिमोट संचालित खिलौना हेलीकॉप्टर था। अड्डा चौकी प्रभारी मनीष तिवारी ने बताया कि यह केवल अफवाह थी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध वस्तु या घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
चौकी प्रभारी ने यह भी कहा कि सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है।

