भारत से नेपाल जाने की फिराक में था आरोपी, आव्रजन अधिकारियों ने धर दबोचा, पूछताछ जारी
उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो
सोनौली/ महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स) ! शुक्रवार को इमीग्रेशन विभाग की टीम ने सोनौली सीमा पर केरल पुलिस के वांछित युवक को दबोच लिया। उसके खिलाफ केरल पुलिस ने लुकआउट कार्नर नोटिस जारी किया है।
बता दें कि सीमा पर भारत से नेपाल आने-जाने वाले यात्रियों की जांच चल रही थी। इस दौरान एक युवक भारत से नेपाल जाने के दौरान आव्रजन कार्यालय पहुंचा।
अधिकारियों ने जब उसके आईडी की जांच की तो युवक अनिल कुमार पोटी माडा केरल का निवासी निकला। जब उसके बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि उसके खिलाफ केरल पुलिस का लुक आउट कार्नर नोटिस जारी था। यह देख इमीग्रेशन अधिकारी ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया और केरल व सोनौली पुलिस को सूचना देकर पूछताछ शुरू कर दी। पता चला कि उसके खिलाफ धोखाधड़ी के कई आपराधिक मामले केरल पुलिस ने दर्ज किए हैं।
इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि केरल पुलिस द्वारा जारी लुक आउट कार्नर नोटिस के आरोपी को आव्रजन विभाग की टीम ने हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। केरल पुलिस को सूचित किया गया है। केरल पुलिस के पहुंचने के बाद उसे सुपुर्द किया जाएगा।