सिंचाई विभाग की मुस्तैदी से टली बड़ी आपदा, विधायक ने लिया हालात का जायजा
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 15 सितम्बर। नेपाल राष्ट्र के अंतर्गत महाव नाले के कैचमेंट क्षेत्र में बीती रात हुई 110 मिमी से अधिक की भारी वर्षा और अतिवृष्टि के चलते सोमवार को जनपद महराजगंज में महाव नाला का जलस्तर अब तक के सर्वाधिक स्तर 13.40 फीट तक पहुंच गया। यह स्तर पूर्व उच्चतम जलस्तर से करीब 1.40 फीट अधिक रहा, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
महाव नाले में स्पॉयल बैंक के माध्यम से पानी का दबाव बढ़ा। उल्लेखनीय है कि नाले की सफाई के दौरान निकाली गई सिल्ट किनारे पर ही पड़ी हुई थी, जबकि नाले के किनारों पर किसी प्रकार का तटबंध मौजूद नहीं है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए सिंचाई विभाग, पुलिस व प्रशासन लगातार नाले पर डटे रहे और हर गतिविधि पर सघन निगरानी बनाए रखी।
इस दौरान नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी लगातार संपर्क में रहे। उन्होंने महाव नाले की स्थिति की पल-पल की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सिंचाई विभाग ने युद्धस्तर पर कार्य कर नाले के उफान को नियंत्रित किया और भारी दबाव के बावजूद पानी को सुरक्षित रूप से प्रवाहित कराया।
अधिशासी अभियंता राजीव कपिल ने बताया कि महाव नाले पर किसी प्रकार का तटबंध नहीं है, जबकि जिले की सभी नदियों के किनारे स्थित तटबंध पूरी तरह सुरक्षित हैं।

