हर्षोदय टाइम्स / बिमलेश कुमार पाण्डेय
महराजगंज/घुघली थाना क्षेत्र में घुघली-कप्तानगंज रेलवे ट्रैक पर चौकी क्षेत्र जखीरा में रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे ट्रेन संख्या 15274 की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा पिलर संख्या 351/17 के पास हुआ।
सूचना पर थानाध्यक्ष घुघली, चौकी प्रभारी जखीरा व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान अभिषेक कनौजिया (29 वर्ष) पुत्र मुनीब कनौजिया निवासी ग्राम सभा महावनखोर, बड़हरा फॉर्म, थाना घुघली, जनपद महाराजगंज के रूप में हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने उच्चाधिकारियों व फॉरेंसिक टीम को सूचना दी और पंचायतनामा की कार्यवाही शुरू की। शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल मामले में किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है और मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।

