सिसवा में बच्चा चोरी की अफवाह से मचा बवाल, निर्दोष युवकों की जमकर पिटाई
हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
महराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा नगर में शनिवार सुबह अफवाह ने ऐसा तूल पकड़ा कि तीन निर्दोष युवक भीड़ के गुस्से का शिकार हो गए। मामला उस वक्त बढ़ गया जब स्कूल जा रहे दो बच्चों से कार सवार युवकों ने रास्ता पूछ लिया। बच्चों ने डरकर चीखना शुरू किया और देखते ही देखते “बच्चा चोरी” की चर्चा फैल गई।
स्थानीय लोग जुटे और कार सवार युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया। नगर के अस्पताल रोड पर भीड़ ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। सूचना पर कोठीभार पुलिस पहुंची और किसी तरह युवकों को बचाकर थाने ले गई।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि युवक दिल्ली और अन्य जिलों के रहने वाले हैं। वे अपनी साली से मिलने सिसवा आए थे और रास्ता पूछते समय बच्चों ने गलतफहमी में शोर मचा दिया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह बच्चा चोरी का मामला नहीं है।
थानाध्यक्ष ने अपील की कि लोग बिना पुष्टि अफवाहों पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि अफवाहें निर्दोषों की जान जोखिम में डाल सकती हैं।