साइबर ठगी से बचा एक लाख, जागरूकता बनी ढाल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

परतावल (महराजगंज)। साइबर ठगी का शिकार होने के बाद जहां लोग महीनों तक अपनी रकम वापस पाने के लिए चक्कर काटते हैं, वहीं श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलमलिया उर्फ सिरसिया निवासी राम प्रवेश उपाध्याय ने अपनी सतर्कता और तत्परता से महज 30 मिनट में ही एक लाख रुपये वापस पा लिए।

घटना शुक्रवार दोपहर की है। राम प्रवेश उपाध्याय के गूगल पे खाते से धोखाधड़ी कर एक लाख रुपये किसी शिवम सिंह नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गए। रकम कटने के तुरंत बाद लेन-देन की पुष्टि न होने पर उन्हें शक हुआ। उन्होंने देर न करते हुए तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।

हेल्पलाइन टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध खाते को फ्रीज कर दिया। इस बीच पीड़ित ने अपनी सक्रियता से खातेधारक शिवम सिंह तक पहुंच बनाकर रकम वापस मंगा ली। पूरी प्रक्रिया महज 20 से 30 मिनट के भीतर पूरी हो गई।

स्थानीय लोगों ने राम प्रवेश उपाध्याय की जागरूकता की सराहना की। वहीं उन्होंने साइबर क्राइम हेल्पलाइन व श्यामदेउरवा पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि सतर्कता ही ठगी से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *