संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला में छात्र की संदिग्ध मौत, प्रबंधक हिरासत में

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

हर्षोदय टाइम्स से अजय कुमार पाठक

हाटा (कुशीनगर)। नगर के वार्ड संख्या दो, मुजहना रहीम स्थित संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र कृष्णा दूबे का शव शुक्रवार भोर में विद्यालय परिसर की लोहे की सीढ़ी से फंदे पर झूलता मिला। घटना से हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंचे छात्रों और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि पहले गला दबाकर हत्या की गई और बाद में शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विद्यालय प्रबंधक प्रभुनाथ पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मृतक छात्र कृष्णा दूबे मूलरूप से देवरिया जनपद के महुआडीह थाना क्षेत्र के रामपुर दूबे गांव निवासी धनंजय दूबे का पुत्र था। वह दो वर्ष से विद्यालय परिसर में कथित रूप से अवैध तरीके से संचालित होस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार की रात भोजन के बाद सभी छात्र मंदिर बरामदे में सोए थे। देर रात करीब साढ़े तीन बजे शौच के लिए उठा एक छात्र जब लौटा तो उसने कृष्णा को सीढ़ी पर फंदे से लटका देखा। सूचना मिलने पर प्रबंधक ने शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक कृष्णा की मौत हो चुकी थी।

परिवारजन इस मौत को पूरी तरह हत्या करार दे रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि विद्यालय प्रशासन अवैध रूप से छात्रावास चला रहा था। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या मान रही है, लेकिन संदिग्ध हालात को देखते हुए हत्या के एंगल पर भी जांच शुरू कर दी है।

कृष्णा दूबे दो भाइयों में बड़ा था और बेहद होनहार छात्र माना जाता था। उसे ज्योतिष में गहरी रुचि थी और उसका सपना ज्योतिषाचार्य बनने का था। मौत की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दादी गोदावरी देवी ने बताया कि दो दिन बाद कृष्णा के घर आने की बात हुई थी, लेकिन अचानक मौत की खबर ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया।

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है। घटना स्थल का फॉरेंसिक टीम ने भी निरीक्षण किया है। कृष्णा की मौत आत्महत्या है या हत्या, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *