दिशा समिति की बैठक में तीनों मंडी सचिव नदारत , केंद्रीय मंत्री कोपे ,डीएम को कड़ी कार्रवाई के आदेश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

आयुष्मान योजना में वसूली पर जांच, किसानों के बीमा आकलन में तेजी का निर्देश

विधायक बोले – सड़क, स्वास्थ्य और अनुपालन में हो सुधार

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) । कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुई निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अफसरों की जवाबदेही पर कड़ा रुख दिखाया। बैठक में तीन मंडियों के सचिवों की अनुपस्थिति पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी और फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रमुख समस्याएं रखीं।

केंद्रीय मंत्री ने किसानों के फसल बीमा आकलन में तेजी लाने, आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों की अवैध वसूली पर जांच कराने और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का आदेश दिया। फरेंदा सीएचसी में रेडियोलॉजिस्ट की कमी पर सीएमओ को तत्काल तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, धनेवा गांव के फायर ब्रिगेड मार्ग पर जलजमाव की समस्या पर पीडब्ल्यूडी और एनएच विभाग को पुलिया निर्माण के निर्देश दिलवाए।

नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने आदेशों के अनुपालन में देरी पर नाराजगी जताई और इसमें सुधार की मांग की।

बैठक में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, सीडीओ अनुराग जैन, एडीएम प्रशांत कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *