डीआईजी ने श्यामदेउरवा थाने का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



डीआईजी से मिलने गये फरियादियो को पुलिसकर्मियों ने गेट पर रोका

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज- जिले के श्यामदेउरवा थाने में शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण करने पहुँचे डीआईजी गोरखपुर आनन्द कुलकर्णी ने सबसे पहले मौजूद पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बुके देकर स्वागत किया।

उसके बाद डी आई जी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गयी। चौकीदारों को टार्च और छाता देकर निर्देशित किया और बताया कि आप सभी अपने अपने क्षेत्रों के कोई घटना घटती है तो सबसे पहले थाने को सूचना दे। उन्होंने कार्यालय बंदीगृह, बैरिक,महिला हेल्प डेस्क, मालखाना ,शस्त्र, मेस आदि का निरीक्षण किया। वही थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह को सफाई को लेकर निर्देश दिया कि इसे और बेहतर बनाये। उन्होंने कहा कि निरीक्षण हर वर्ष किया जाता है जो भी कमियां पायी जाती है उसे दूर करने का निर्देश दिया जाता है।जनता को न्याय मिल सके इसके लिए पारदर्शिता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया जाता है। डीआईजी के निरीक्षण के दौरान थाने में गये फरियादियो को पुलिसकर्मियों द्वारा मेन गेट पर ही रोक दिया गया। कुछ फरियादियो ने डीआईजी से मिलकर अपनी बात रखने की कोशिश भी किया कि लेकिन उन्हें मिलने नही दिया गया ।
                   
इस दौरान एएसपी सिद्धार्थ, सीओ सदर आभा सिंह,चौकी प्रभारी कतरारी रामरतन यादव,एसआई सुनील कुमार,अनिकेश सिंह, साक्षी सिंह,अजय सिंह , कास्टेबल ,महिला कास्टेबल सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *