आनंद नगर/महराजगंज।(हर्षोदय टाइम्स): राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु आज दिनांक 16 जुलाई 2024 को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन दिया गया ।
उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह ने प्रेस संवाददाता को बताया कि 2004 से कर्मचारियों की पेंशन समाप्त करके नई पेंशन लाया गया जो सरकारी कर्मचारियों के हित में बिल्कुल नहीं है जिसका पूरे देश में 2004 से ही धरना प्रदर्शन किया जा रहा है । कुछ महीनो पूर्व दिल्ली के रामलीला मैदान में भी धरना प्रदर्शन किया गया था लेकिन सरकार अपनी जिद के आगे कर्मचारियों की मांगे पर विचार नहीं कर रही है जो न्याय संगत नहीं है ।
राज्य कर्मचारियों की जिलाध्यक्ष का कहना है कि सरकार अपने लिए पुरानी पेंशन लेती है लेकिन 60 वर्ष तक सेवा देने वाले कर्मचारी को पुरानी पेंशन देने से वंचित कर दी है । उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस वित्त बजट पुरानी पेंशन बहाल नहीं किया तो देशव्यापी धरना प्रदर्शन आंदोलन एवं कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के तमाम लोग मौजूद रहे।
हरिप्रकाश पांडे संवाददाता
