हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत श्यामदेउरवां पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा कर एक शातिर चोर को दबोच लिया। आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल और बिक्री की रकम बरामद हुई है।
चौकी प्रभारी परतावल अमित कुमार सिंह व टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुहम्मदपुर नहर पुलिया के पास से सेराज पुत्र फैयाज (निवासी जद्दूपिपरा थाना भिटौली, उम्र 33 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से हीरो पैशन प्रो बाइक (UP 56 U 1465), चोरी की गई दूसरी बाइक पल्सर (UP 56 AS 0481) की बिक्री से प्राप्त ₹4550 नकद और एक मोबाइल बरामद हुआ।
10 सितंबर को अहिरौली निवासी इजहार अहमद की बाइक चोरी होने पर मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी जांच में यह सफलता मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।


 
	 
						 
						