हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल/महराजगंज। शनिवार की रात नगर पंचायत परतावल में गणपति बप्पा की प्रतिमा का भव्य विसर्जन किया गया। विसर्जन यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारों से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य काशी नाथ सिंह ने कहा कि धर्म और कर्म हमें सदमार्ग पर ले जाते हैं, जिसका निर्वहन तन-मन-धन से करना चाहिए।
कार्यक्रम में नगर पंचायत के डॉ. बैजनाथ यादव, सतीश जायसवाल, अंकुर सराफ, जयप्रकाश मद्धेशिया, पुनीत पाण्डेय,गंगाधर जायसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
पूरे आयोजन के दौरान प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह और चौकी प्रभारी अमित सिंह स्वयं मुस्तैदी से डटे रहे और बेहतरीन प्रबंधन कर श्रद्धालुओं का विश्वास जीता।
विसर्जन यात्रा शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। श्रद्धालुओं ने इसे सामूहिक आस्था और एकता का प्रतीक बताया।