हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। रविवार दोपहर करीब 1 बजे सदर उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने परतावल स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में पशुओं की देखभाल, भोजन-पानी की व्यवस्था, रजिस्टर की स्थिति तथा सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का गहनता से परीक्षण किया।
निरीक्षण में गौशाला की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। रजिस्टर सुव्यवस्थित मिले, वहीं पशुओं के लिए भूसा और पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी मौजूद थी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी सुचारु रूप से कार्यरत पाए गए।
निरीक्षण उपरांत उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने गौशाला की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुओं की देखभाल और सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा गौशालाओं का नियमित निरीक्षण किया जाएगा।
इस दौरान जिला पंचायत अधिकारी, थाना प्रभारी श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह और चौकी प्रभारी अमित सिंह भी उपस्थित रहे।