कोठीभार थानाध्यक्ष ने चौपाल लगाकर शांति और सौहार्द का दिया संदेश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज- 07/09/2025, रविवार को कोठीभार थाना के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के वार्ड न0 10 बिस्मिल नगर (पिपरिया) में स्थानीय जनता के साथ चौपाल लगाकर शांति और सौहार्द का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न समाजिक प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान और युवा उपस्थित रहे। इस अवसर पर थानाप्रभारी ने कहा कि समाज में भाईचारा, शांति और सहयोग की भावना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने व्यक्तिगत मतभेद भूलकर एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम का भाव बनाए रखें।
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए, जिससे स्थानीय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सके। थानाप्रभारी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा ताकि आमजन सुरक्षित एवं सुखद वातावरण में जीवन व्यतीत कर सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि, अपराध, आपराधिक तत्वों के साथ समझौता न करें और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को  दें।

इस दौरान सभासद अनिरुद्ध चौधरी, तबारक अली, दीनानाथ चौधरी, मुनीर अहमद, सुरेंद्र विश्वकर्मा, दिनेश तिवारी, नंदकिशोर तिवारी, मुन्ना शर्मा, मजिउल्लाह सिद्दीकी, हसमत अली, रामचंद्र विश्वकर्मा, इसहाक अली, रामकेवल गुप्ता, राजेश गुप्ता अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *